Uttar Pradesh Road Accident: सहारनपुर में वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

सहारनपुर जिले में दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर सोमवार को एक वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी.

Uttar Pradesh Road Accident: सहारनपुर में वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत
Road Accident (Photo Credit: ANI)

सहारनपुर (उप्र), 29 जनवरी: सहारनपुर जिले में दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर सोमवार को एक वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने राजमार्ग पर रास्ता अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया. अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र स्थित जन्धेडा समसपुर के पास आज स्नेहलता (48) और सुशीला (40) नामक महिलाएं पशुओं के लिये चारा लेकर लौट रही थीं तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों महिलाएं कई फुट दूर जाकर गिरी और कार उन्हें कुचलती हुई निकल गयी.  इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. जैन ने बताया कि महिलाओं के परिजन और अन्य ग्रामीणों ने दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया और फरार कार चालक की गिरफ्तारी की मांग की.

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार कार चालक की तलाश की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Rakesh Tikait Accident: किसान नेता राकेश टिकैत की कार से टकराई नीलगाय, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे; Video

Holi And Jumma Namaz: यूपी पुलिस ने ली राहत की सांस! संभल में होली सेलिब्रेट करने के बाद मुस्लिम समाज ने पढ़ी जुमे की नमाज (Watch Video)

देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़! ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी पाकिस्तान को खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार

CM Yogi Celebrates Holi: उत्तर प्रदेश में होली की धूम, सीएम योगी ने गोरखपुर में लोगों के साथ खेली होली (Watch Video)

\