देश की खबरें | उत्तरप्रदेश : जाली भारतीय मुद्रा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा लाकर कर उसे उत्तर प्रदेश तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खपाने के आरोपी दो तस्करों को आगरा से गिरफ्तार किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, दो नवम्बर उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा लाकर कर उसे उत्तर प्रदेश तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खपाने के आरोपी दो तस्करों को आगरा से गिरफ्तार किया है।

एटीएस की तरफ से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक दस्ते को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के मालदा से भारी मात्रा में जाली भारतीय मु्द्रा की तस्करी की जा रही है। मामले की पड़ताल में बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा लाकर उसे उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खपाने वाला एक गिरोह प्रकाश में आया।

यह भी पढ़े | केजरीवाल सरकार का बड़ा आरोप, कहा- शिक्षकों को अक्टूबर तक वेतन के लिए 746 करोड़ रुपये दिया जा चुका है, लेकिन एमसीडी ने नहीं दिया.

बयान के अनुसार एटीएस ने एक बेहद महत्वपूर्ण ऑपरेशन में इस गिरोह के दो सदस्यों तहसीन खान और मोहम्मद वसीम को रविवार को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। उनके

पास से पांच लाख 97 हजार रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद हुई।

यह भी पढ़े | West Bengal Local Train Update: पश्चिम बंगाल में 50 फीसदी यात्रियों के साथ दोबारा शुरू होगी लोकल ट्रेन.

इस मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बयान के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पश्चिम बंगाल के मालदा से जाली मुद्रा लेकर आ रहे थे। मालदा में यह जाली मुद्रा बांग्लादेश से आती है।

गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करके उन्हें हिरासत में लिया जाएगा ताकि जाली मुद्रा की तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\