UP: सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार भाकियू के दो पदाधिकारी निष्कासित
सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना के संबंध में गिरफ्तार किए जाने के बाद भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के दो पदाधिकारियों को शुक्रवार को यूनियन से हटा दिया गया.
मुजफ्फरनगर, 1 जुलाई : सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना के संबंध में गिरफ्तार किए जाने के बाद भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के दो पदाधिकारियों को शुक्रवार को यूनियन से हटा दिया गया. नरेश टिकैत की अगुवाई वाली भाकियू से निष्कासित पदाधिकारियों में सहारनपुर इकाई के सुबोध काकरण और विकी तोमर शामिल हैं.
भारतीय किसान यूनियन के मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना के संबंध में उत्तराखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद इन लोगों को भाकियू से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि संगठन में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: मुंबई पुलिस कमिश्नर ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात
उत्तराखंड पुलिस ने 30 जून को भाकियू के दो पदाधिकारियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों ने 24 जून को रुड़की में चलती कार में 35 वर्षीय महिला और उसकी पांच साल की बेटी से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था.