देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : भाजपा विधायक से दुर्व्यवहार के मामले में तीन लोग पुलिस हिरासत में

लखीमपुर खीरी, दो जनवरी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक से दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात उस समय हुई, जब कास्ता से भाजपा विधायक सौरभ सिंह उर्फ सोनू अपनी पत्नी के साथ शिव कालोनी में अपने आवास के पास टहल रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, सिंह ने इलाके में बदमाशों के बिना उद्देश्य घूमने और खुले में शराब पीने पर आपत्ति जताई थी।

भाजपा विधायक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आपत्ति जताने पर बदमाशों ने उन्हें धमकी दी और हवा में गोलीबारी करते हुए वहां से भाग गये।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (लखीमपुर) रमेश त्रिपाठी, कोतवाली निरीक्षक अंबर सिंह के साथ विधायक के आवास पर गए और परिवार से बातचीत की।

त्रिपाठी ने संपर्क किए जाने पर बताया कि भाजपा विधायक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और तीन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)