उत्तर प्रदेश: छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को उम्र कैद की सजा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक अदालत ने छह साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए गए युवक को शनिवार को उम्रकैद की सजा सुनाई और उस पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बांदा, 3 जनवरी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले की एक अदालत ने छह साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए गए युवक को शनिवार को उम्रकैद की सजा सुनाई और उस पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

पॉक्सो (Pocso) अदालत के सहायक शासकीय अधिवक्ता (ADGC) रामसुफल सिंह ने रविवार को बताया कि अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण-'पॉक्सो-4') के न्यायाधीश ने 24 वर्षीय युवक छत्रपाल कुशवाहा को शनिवार को उम्रकैद की सजा सुनाई और उस पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. यह वारदात 29 अप्रैल 2018 की है और दोषी युवक बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहनेवाला है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में महिला उप निरीक्षक ने आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने बताया कि घटना के समय बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी युवक रात 11 बजे चुपचाप उसके घर में घुसा और बच्ची को उठाकर एकांत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने घटना की प्राथमिकी एक मई, 2018 को दर्ज की थी. घटना के बाद से ही छत्रपाल जेल में है.

Share Now

\