Uttar Pradesh: पुरानी रंजिश के चलते देवरिया में स्कूल प्रबंधक की सोते समय धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जाँच में जुटी
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक निजी स्कूल के प्रबंधक की सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, रुद्रपुर थानाक्षेत्र के रामनगर टोला में ‘डीडीएन पब्लिक स्कूल’ के प्रबंधक धनंजय पाल (55) का शव शनिवार सुबह स्कूल के बरामदे में मिला, जहां वह नियमित रूप से सोते थे.
देवरिया, 28 जून : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक निजी स्कूल के प्रबंधक की सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, रुद्रपुर थानाक्षेत्र के रामनगर टोला में ‘डीडीएन पब्लिक स्कूल’ के प्रबंधक धनंजय पाल (55) का शव शनिवार सुबह स्कूल के बरामदे में मिला, जहां वह नियमित रूप से सोते थे.
पुलिस ने बताया कि पाल पर सोते समय कुल्हाड़ी से हमला किया गया और हमलावर ने उनपर कई वार किए, जिससे उनका सिर धड़ से अलग हो गया. पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खून से सनी कुल्हाड़ी को स्कूल से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया और फिर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया, “ घटना में प्रयुक्त खून से लथपथ कुल्हाड़ी स्कूल के पास झाड़ियों से बरामद की गई.” यह भी पढ़ें : कर्नाटक में बाघिन और चार शावकों को जहर देकर मारने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया, “फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून के धब्बे और पैरों के निशान समेत सबूत एकत्र किए. स्कूल परिसर को सील कर दिया गया है." अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है, जो पहले से योजनाबद्ध हमले का संकेत है. उन्होंने बताया कि पाल की पत्नी मुरारी देवी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.