देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : बिजली गिरने की घटनाओं में तीन किशोरों समेत चार लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले में बारिश के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में तीन किशोरों सहित चार लोगों की मौत हो गई।
गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 26 जुलाई जिले में बारिश के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में तीन किशोरों सहित चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के समस्तीपुर गांव के निवासी अभिषेक सरोज (12), मुकेश सरोज (12), सागर सरोज (14) और आशीष (14) मगई नदी के पास शाम करीब पांच बजे खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गयी जिससे बचने के लिए वे खजूर के पेड़ के नीचे बैठ गए। उन्होंने बताया कि इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से चारों किशोर झुलस गये।
उन्होंने बताया कि किशोरों को उपचार के लिए जखनिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अभिषेक, मुकेश और सागर को मृत घोषित कर दिया। वही आशीष की हालत गंभीर होने पर उसे मऊ के चिरैयाकोट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए तीनों लड़कों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में बड़ेसर थाना क्षेत्र के नसीदाबाद गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर शाम खेत में धान की रोपाई कर घर जा रहे किसान अमिन्द्र चौहान (49) की बिजली गिरने से मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस दोनों घटनाओं के सिलसिले में आगे की औपचारिकताएं पूरी कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)