देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार चार नाबालिगों की मौत

अलीगढ़, 13 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार को एक बाइक के सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार चार नाबालिगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मयंक पाठक ने बताया, “बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले चारों नाबालिग शनिवार देर रात अलीगढ़ में दशहरा उत्सव देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे।’’

पाठक ने बताया कि पुलिस का एक गश्ती वाहन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विकास, यश, सुनील और रवि के रूप में हुई है।

मृतक यश के दादा हरि ओम शर्मा ने बताया कि उन्हें पुलिस से एक फोन आया और मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के माध्यम से उसकी पहचान की।

शर्मा ने बताया कि चारों करीबी पारिवारिक मित्र थे और एक ही मोटरसाइकिल पर एक सवार थे।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)