Gang-Rape In UP: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित लड़की के साथ गैंगरेप, पीड़िता की हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हाल ही में 19 वर्षीय एक दलित लड़की से हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस जिले में हाल ही में 19 वर्षीय एक दलित लड़की से हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर ने शनिवार को बताया कि यह घटना 14 सितंबर को चंदपा पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी.उन्होंने बताया कि पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिये अपने बयान में कहा था कि चार युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसका गला घोंटने की कोशिश की, जिसमें उसकी (पीड़िता की) जीभ कट गई. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने चारों आरोपियों की पहचान संदीप, रामू, लवकुश और रवि के रूप में की थी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदीप को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में, रामू और लवकुश को गिरफ्तार किया गया और आज (शनिवार को) चौथे आरोपी रवि को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार, हत्या के प्रयास के अलावा अजा-अजजा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े | CM Uddhav Thackeray On Maharashtra Corona: सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- लोगों के काम पर लौटने से कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने की आशंका.
उन्होंने यह भी कहा कि मुकदमा त्वरित अदालत में चलाया जाएगा. पीड़िता को घटना के दूसरे दिन अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.वह वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत चिंताजनक बतायी जाती है. इस बीच, अलीगढ़ में कांग्रेस के नेता श्यौराज जीवन ने आरोप लगाया कि हाथरस पुलिस ने इस घटना की जांच में लापरवाही बरती है. उन्होंने पीड़िता के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने और 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की सरकार से मांग की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)