Uttar Pradesh Shocker: कानपुर के छात्रावास में मिला एमबीबीएस छात्र का शव

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में 25 वर्षीय छात्र का शव बरामद किया गया, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

Uttar Pradesh Shocker: कानपुर के छात्रावास में मिला एमबीबीएस छात्र का शव
Death (Photo Credit: Pixabay)

कानपुर (उप्र), 26 नवंबर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में 25 वर्षीय छात्र का शव बरामद किया गया, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, कानपुर के बिठूर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के 'ओल्ड बॉयज' छात्रावास में रविवार को एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे एक छात्र का शव पाया गया, जिसकी पहचान मथुरा के रहने वाले साहिल सारस्वत के रूप में हुई है.

कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने संवाददाताओं को बताया, '' मृत छात्र का पोस्टमार्टम तीन चिकित्सकों के पैनल से कराने का निर्णय लिया गया है.''अधिकारी ने बताया कि पुलिस को एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस आयुक्त आर.के. स्वर्णकार और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय ढुल सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां खून से लथपथ शव को पाया गया. उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के दो गंभीर निशान मिले हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना हत्या है या नहीं. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब! 50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक का सबसे बड़ा आयोजन

Sambhal Violence Update: संभल हिंसा में शामिल आरोपी का पोस्टर फाड़ा, एक्शन में आई पुलिस; कहा, दोषियों पर होगी कार्रवाई

भारतीय टैलेंट का जलवा! हिंदुस्तानी छात्रों ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बनाया मजबूत, ट्रंप भी हुए मुरीद

Gujarat Shocker: बेटी से बात करने पर गुस्साए पिता ने इंस्टीट्यूट में छात्र पर किए चाकू से कई वार, वारदात CCTV में कैद

\