फर्रुखाबाद, जुलाई : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में चार वर्ष की एक बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बच्ची अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में आई थी.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी (मोहम्मदाबाद) अरुण कुमार ने बताया कि मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के राधे-राधे गेस्ट हाउस में बीते 11 जुलाई को शादी समारोह में शामिल होने आई चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गयी. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : चार वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया
उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस ने 25 हजार के ईनामी आरोपी डब्ल्यू को पखना रेलवे स्टेशन के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर आधा दर्जन मुकदमे हैं.