Rape Accused Arrested: यूपी के बलिया में किशोरी से कथित बलात्कार का मामला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले स्थित सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी को अपहृत कर उसके साथ कथित बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Newsplate)

बलिया: हाथरस में दलित युवती से गैंगरेप मामले (Hathras Gangrape Case) को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Balliya) जिले से एक किशोरी के साथ कथित बलात्कार (Rape) की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी को अपहृत कर उसके साथ कथित बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिकंदरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने बताया कि सिकंदरपुर कस्बे से गत 30 सितंबर को 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण और कथित बलात्कार का आरोप आसिफ (23) नाम के युवक पर लगा है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह जिले के रसड़ा कस्बे के बस स्टैंड से पुलिस ने किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपी आसिफ को गिरफ्तार (Rape Accused Arrested) कर लिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है. यह भी पढ़ें: Hathras Gangrape Case: हाथरस मामले को लेकर सियासत जारी, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक बोले-मुंबई पुलिस से कराई जाए केस की जांच

यादव ने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर सिकंदरपुर थाने में भारतीय दंड विधान की अपहरण, बलात्कार व जान से मारने की धमकी देने संबंधी अपराध की धाराओं व पॉस्को कानून की संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं आरोपी को जेल भेज दिया है.

Share Now

\