
बलिया, एक अप्रैल उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक पत्रकार और एक सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
पुलिस ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, सिकंदरपुर थानाक्षेत्र में एक चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी की शिकायत पर एक स्थानीय पत्रकार रोशन यादव और सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार जायसवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 (1) (झूठा बयान देकर किसी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझ कर अपमान) व सूचना प्रोद्योगिकी संशोधन अधिनियम की धारा 67 में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिकंदरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विकास चन्द्र पांडेय ने बताया कि ज्ञान प्रकाश तिवारी ने शिकायत में आरोप लगाया कि नगरा थानाक्षेत्र के सरया गुलाब राय गांव में हुई पूजा चौहान नाम की युवती की मौत के मामले को लेकर स्थानीय न्यूज पोर्टल के पत्रकार रोशन यादव ने राज कुमार जायसवाल का बयान लिया, जिसमें वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस बयान के प्रसारित होने के कारण ईद पर एक वर्ग विशेष के लोगों ने खुशी जाहिर की जबकि हिन्दू समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया।
थाना प्रभारी के मुताबिक, यह बयान सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी राज कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और रोशन यादव को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)