America: बच्चों के कोविड टीकाकरण के लिए लाखों खुराकों की आपूर्ति का आदेश दिया गया

सरकार ने पिछले सप्ताह दवा दुकानों और राज्यों को टीके के लिए आर्डर देने की अनुमति दे दी थी. बाइडन प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में 50 लाख खुराकें उपलब्ध कराई जाएंगी. इनमें से आधी खुराकें फाइजर तैयार करेगी और बाकी मॉर्डना आपूर्ति करेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

सरकार ने पिछले सप्ताह दवा दुकानों और राज्यों को टीके के लिए आर्डर देने की अनुमति दे दी थी. बाइडन प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में 50 लाख खुराकें उपलब्ध कराई जाएंगी. इनमें से आधी खुराकें फाइजर तैयार करेगी और बाकी मॉर्डना आपूर्ति करेगी.

इस सप्ताह तक फाइजर की 25 लाख उपलब्ध खुराकों में से 14.5 लाख खुराकों और मॉडर्ना की 8.50 लाख खुराकों के लिए आर्डर दिया गया. आगामी दिनों में और आपूर्ति के आदेश दिए जाएंगे. अमेरिका में बच्चों को छोड़कर शेष सभी आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की मंजूरी दी जा चुकी है. अगर सरकार एक या दोनों खुराकें देने की अनुमति देती है तो देश में पांच साल से कम उम्र के लगभग दो करोड़ बच्चे टीकाकरण के योग्य हो जाएंगे. यह भी पढ़ें : शौचालय में धार्मिक टाइल्स लगाने के मामले में 2 गिरफ्तार

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चों को कब से खुराक दी जाएगी. हाल में एक सर्वेक्षण से संकेत मिला कि पांच में से केवल एक अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण कराएंगे. व्हाइट हाउस के कोविड-19 समन्वयक डॉ. आशीष झा ने पिछले सप्ताह संवाददाताओं से कहा था कि टीकाकरण 21 जून से शुरू हो जाना चाहिए.

Share Now

\