Coronavirus Vaccine: Covid-19 का टीका खोजने के वैश्विक प्रयास में अमेरिका नहीं होगा शामिल
जुलाई की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के बाहर निकलने के व्हाइट हाउस के फैसले के बाद इस दिशा में अकेले आगे बढ़ने का फैसला आया है. ट्रंप ने दावा किया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार की जरूरत है और वह चीन से बहुत ज्यादा प्रभावित है.
अमेरिका, 2 सितंबर: जुलाई की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) से अमेरिका के बाहर निकलने के व्हाइट हाउस के फैसले के बाद इस दिशा में अकेले आगे बढ़ने का फैसला आया है. ट्रंप ने दावा किया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार की जरूरत है और वह चीन से बहुत ज्यादा प्रभावित है. कुछ राष्ट्रों ने टीका आपूर्ति को सुरक्षित करने के लिए प्रत्यक्ष तौर पर काम किया है लेकिन अन्य बीमारी के खिलाफ सफलता सुनिश्चित करने के प्रयासों में साझेदारी कर रहे हैं. विश्व के 150 से ज्यादा देश कोविड-19 टीका वैश्विक पहुंच सुविधा या कोवैक्स की स्थापना कर रहे हैं.
डब्ल्यूएचओ से संबंधित इस सहकारी प्रयास के तहत राष्ट्रों को संभावित टीकों के पोर्टफोलियो का लाभ मिल सकेगा जिससे वे प्रभावी लगने वाले टीके को अपने नागरिकों को जल्द से जल्द दे पाएंगे.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जूड डीरे ने कहा, “अमेरिका वायरस को हराने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ काम करना जारी रखेगा लेकिन भ्रष्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन और चीन से प्रभावित बहुपक्षीय संगठनों द्वारा मजबूर नहीं किए जा सकते.”