विदेश की खबरें | यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा करेगा अमेरिका : अधिकारी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

रूस में सप्ताहांत में विद्रोह के ऐलान के बाद यूक्रेन और पश्चिमी देशों के नेता स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, विद्रोह ज्यादा लंबा नहीं चला था, लेकिन इसने रूस की आंतरिक स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि इस सहायता का मकसद जवाबी हमले करने की यूक्रेन की क्षमता को मजबूत करना है, जो अपने शुरुआती चरण में काफी कमजोर प्रतीत हो रही है।

वहीं, रूस के निजी सैन्य समूह ‘वैग्नर’ के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन के अल्पकालिक विद्रोह के बाद यूक्रेन की सेना के रूस के लिए खड़ी हुई परेशानियों का कोई फायदा उठा पाने के सोमवार तक कोई स्पष्ट संकेत भी नहीं मिले।

इस सहायता पैकेज की घोषणा मंगलवार को की जा सकती है।

फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से यह 41वीं बार होगा, जब अमेरिका राष्ट्रपति ड्रॉडाउन प्राधिकरण के माध्यम से कीव को हथियार और सैन्य उपकरण देने की घोषणा करेगा।

यह घोषणा पेंटागन को अपने भंडार से रक्षा सामान जल्दी से इकट्ठा करने और उसे यूक्रेन तक पहुंचाने की अनुमति देगी।

अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका हाई-मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (एचआईएमएआरएस) और पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियों के लिए मिसाइलों के साथ-साथ यूक्रेन को 30 ब्रैडली लड़ाकू वाहन और 25 बख्तरबंद स्ट्राइकर वाहन भेजेगा।

उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा कीव को भेजी जाने वाली मदद में जेवलिन एवं हाई-स्पीड एंटी-रेडिएशन (एचएआरएम) मिसाइलें, विध्वंसक युद्ध सामग्री, बाधा-समाधान उपकरण, तोप के गोले और अन्य गोला-बारूद भी शामिल होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)