स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों और एक दर्शक द्वारा फेसबुक पर 'लाइव' किये गये वीडियो के हवाले से बताया, 'ग्रेटर फिलाडेल्फिया चर्च ऑफ गॉड इन क्राइस्ट' के बाहर शाम करीब लगभग चार बजकर 20 मिनट पर गोलीबारी शुरू हुई थी।
मिलवॉकी के पुलिस प्रमुख जेफरी नॉर्मन ने बताया कि छह किशोरों को गोली मारी गई, जिसमें 17 वर्षीय एक किशोर भी शामिल है, जिसके खुद बंदूकधारी होने की संभावना है। फिलहाल, वह अभी पुलिस की हिरासत में है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है, हालांकि इनकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है।
पुलिस ने बताया कि चार लड़कियों और दो लड़कों को गोली लगी है, जिनकी उम्र 14 वर्ष से 19 वर्ष के बीच है।
नॉर्मन ने बताया कि कुछ लड़कियों और युवतियों के बीच हुए झगड़े से संभवतः गोलीबारी की घटना उत्पन्न हुई, हालांकि झगड़े की वजह क्या थी, वह नहीं जानते। उन्होंने कहा जिन्हें गोली लगी है उन्हें अलग-अलग तरह के जख्म है, लेकिन ये जानलेवा नहीं है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)