Coronavirus Vaccine Update: अमेरिकी नियामकों ने Pfizer के टीके पर सकारात्मक विश्लेषण दिया

खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने ऑनलाइन अपना विश्लेषण जारी किया. ब्रिटेन ने मंगलवार को अपने बुजुर्ग नागरिकों को फाइजर-बायोएनटेक टीका लगाना शुरू किया. लेकिन अमेरिकी विशेषज्ञ अलग तरह से टीकों का परीक्षण करते हैं. एफडीए बृहस्पतिवार को एक विज्ञान अदालत बुलाएगी जिसमें इस बारे में बहस होगी कि टीके की खुराक के समर्थन में आंकड़े वास्तव में कितने प्रभावशाली हैं. स्वतंत्र वैज्ञानिकों का एक दल एफडीए के पहले विश्लेषण का अध्ययन करेगा और इस बात की सिफारिश करेगा कि क्या टीका लाखों अमेरिकियों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है या नहीं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI and File Photo)

खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने ऑनलाइन अपना विश्लेषण जारी किया. ब्रिटेन ने मंगलवार को अपने बुजुर्ग नागरिकों को फाइजर-बायोएनटेक टीका लगाना शुरू किया. लेकिन अमेरिकी विशेषज्ञ अलग तरह से टीकों का परीक्षण करते हैं. एफडीए बृहस्पतिवार को एक विज्ञान अदालत बुलाएगी जिसमें इस बारे में बहस होगी कि टीके की खुराक के समर्थन में आंकड़े वास्तव में कितने प्रभावशाली हैं. स्वतंत्र वैज्ञानिकों का एक दल एफडीए के पहले विश्लेषण का अध्ययन करेगा और इस बात की सिफारिश करेगा कि क्या टीका लाखों अमेरिकियों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है या नहीं.

एफडीए समीक्षा के बाद कुछ दिनों में फैसला सुना सकता है। अगर टीके को एफडीए की हरी झंडी मिल जाती है तो सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सिंग होम में भर्ती लोगों को टीका लगाया जाएगा. कोविड-19 से रोकथाम के लिए तीन टीकों पर औषधि नियामक गंभीरता से कर रहा विचार: स्वास्थ्य मंत्रालय.

फाइजर और उसकी जर्मन साझेदार बायोएनटेक ने पहले कहा था कि एक अध्ययन में टीका हल्के से गंभीर संक्रमण को रोकने में 95 प्रतिशत प्रभावी रहा. चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल ऑफ फिलाडेल्फिया में कार्यरत और एफडीए के एक सलाहकार डॉ पॉल ओफिट ने हाल ही में कहा था, हम यथासंभव सर्वश्रेष्ठ डेटा की उम्मीद कर रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\