अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि उसने शुक्रवार तड़के सीरिया के अलेप्पो प्रांत के अल-बाब शहर में एक हमले के दौरान आईएस नेता धिया जौबा मुस्लीह अल-हरदान और उसके दो वयस्क बेटों को मार गिराया, जो इस समूह से जुड़े थे।
इसने कहा कि ये लोग अमेरिका और गठबंधन सेनाओं के साथ-साथ नई सीरियाई सरकार के लिए भी खतरा थे।
अमेरिका ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद तीन महिलाओं और तीन बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि यह छापा हवाई मार्ग से बलों को पहुंचाकर मारा गया था, जो इस साल आईएस के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा किया गया अपनी तरह का पहला हमला था।
इस छापे में सीरियाई सरकार के ‘जनरल सिक्योरिटी फोर्स’ और कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स’, दोनों के जमीनी बलों ने भाग लिया।
‘ऑब्जर्वेटरी’ ने कहा कि इस अभियान से पहले लक्षित स्थल के चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई, जमीन पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए और क्षेत्र के हवाई क्षेत्र में गठबंधन सेना के हेलीकॉप्टर तैनात किए गए।
इस अभियान के बारे में दमिश्क की सरकार या एसडीएफ की ओर से कोई बयान नहीं आया।
पिछले वर्ष विद्रोहियों के एक तीव्र हमले में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के पतन के बाद से वाशिंगटन ने दमिश्क में नई सीरियाई सरकार के साथ तेजी से घनिष्ठ संबंध विकसित किए हैं। अमेरिका नई सीरियाई सेना और कुर्द नेतृत्व वाली एसडीएफ के विलय पर जोर दे रहा है, जिसका देश के उत्तर-पूर्व के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY