America: तटरक्षक बलों ने सीतका के पास डूबी नाव के चार सवारों की तलाश बंद कर दी
बल ने बताया की रविवार को नाव में सवार पांचवें व्यक्ति का शव बरामद किया गया तथा नाव आंशिक रूप से डूबी हुई मिली. तटरक्षक बल ने बताया कि तलाशी अभियान 20 घंटे से भी अधिक समय तक चला और लगभग 2136.74 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लापता लोगों को ढूंढा गया.
बल ने बताया की रविवार को नाव में सवार पांचवें व्यक्ति का शव बरामद किया गया तथा नाव आंशिक रूप से डूबी हुई मिली. तटरक्षक बल ने बताया कि तलाशी अभियान 20 घंटे से भी अधिक समय तक चला और लगभग 2136.74 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लापता लोगों को ढूंढा गया.
उन्होंने बताया कि इस अभियान को सोमवार रात रोक दिया गया. तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि किंगफिशर चार्टर्स ने रविवार शाम को बताया कि नौ मीटर लंबी एल्युमीनियम की नौका पर पांच लोग सवार थे. नाव को आखिरी बार उस दिन सुबह सीतका के पास देखा गया था. यह भी पढ़ें: US में बोले Rahul Gandhi, भारत जोड़ो यात्रा रोकने की कोशिश की गई, लोगों को मिली धमकी, एजेंसियों का हुआ गलत इस्तेमाल
एक अधिकारी इयान ग्रे ने बताया कि बाद में तटरक्षक बल ने रविवार शाम को सीतका से लगभग 16 किलोमीटर पश्चिम में स्थित एक द्वीप के किनारे नाव को आंशिक रूप से डूबी हुई पाया. उन्होंने बताया कि बल को नाव से लगभग 100 गज (91 मीटर) दूर पानी में एक व्यक्ति का शव मिला.
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में रविवार को समुद्री लहरें 1.80 मीटर से 3.35 मीटर तक ऊंची उठी थीं.
दक्षिण-पूर्व अलास्का में तटरक्षक बल के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे कैप्टन डार्विन जेन्सेन ने एक बयान में कहा, "हमारे तथा कई सहयोगी एजेंसियों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद हम शेष चार व्यक्तियों का पता नहीं लगा सके. तलाशी अभियान को इस तरह बंद करना आसान नहीं होता है. हम इस कठिन समय में उन लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्हें हम खोज नहीं पाए."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)