टियाफो की जीत से अमेरिका को बेस्ट आफ फाइव फाइनल में 3 . 1 की विजयी बढत मिल गई । टीम को बाद में मिश्रित युगल मैच खेलना था ।
इससे पहले दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने ब्रिटेन की हैरियट डार्ट को 6 . 2, 6 . 0 से हराकर अमेरिका को 2 . 1 की बढत दिलाई ।
वहीं मेडिसन कीज ने रोसवेल एरेना में दो घंटे और 18 मिनट चले मुकाबले में केटी स्वान को 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर अमेरिका को 1-0 से आगे किया।
दिन के दूसरे मैच में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हालांकि ब्रिटेन के कैमरन नूरी ने 6 . 4, 5 . 7, 6 . 4 से हराया ।
अन्य मुकाबले में मात्तेओ बेरेतिनी ने हुबर्ट हुरकाज को 6 . 4, 3 . 6, 6 . 3 से हराकर इटली को ब्रिसबेन सिटी फाइनल में पोलैंड पर 2 . 1 से बढत दिलाई । पोलैंड ने हालांकि चौथा एकल मैच जीतकर स्कोर 2 . 2 से बराबर कर दिया और अब मिश्रित युगल मैच निर्णायक होगा ।
इससे पहले दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने इटली की मार्तिना त्रेविसान को 6 . 2, 6 . 4 से हराया । लोरेंजो मुसेती ने डेनियल मिचलस्की को 6 . 1, 6 . 1 से हराकर इटली को बढत दिलाई थी ।
पर्थ सिटी फाइनल में यूनान और क्रोएशिया 1 . 1 से बराबरी पर हैं । डोन्ना वेकिच ने देसपिना पापामिशेल को 6 . 2 , 6 . 0 से हराकर क्रोएशिया को बढत दिलाई लेकिन स्टेफानोस सिटसिपास ने बोरना कोरिच को 6 . 0, 6 . 7, 7 . 5 से हराकर स्कोर बराबर कर दिया ।
प्रत्येक शहर के फाइनल में टीम चार एकल और जरूरत पड़ने पर एक युगल मुकाबला खेलेंगी। फाइनल विजेता अगली सर्वश्रेष्ठ रैंक वाली टीम से सिडनी में खेलेंगे ।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)