लखनऊ, 22 अक्टूबर : लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) उपेंद्र कुमार अग्रवाल को शासन ने देवीपाटन (गोंडा) परिक्षेत्र का पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नियुक्त किया है.
इसके साथ ही उनके पास एसआईटी का कार्यभार यथावत बना रहेगा. गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हुई थी जिनमें से चार किसान थे. यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार ने उन कपास किसानों को मुआवजा नहीं दिया जिनकी फसल कीटों के हमले से खराब हुई : आप
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को 'पीटीआई-' से बातचीत में इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि एसआईटी का कार्यभार अग्रवाल के पास ही रहेगा.