मुंबई, 23 फरवरी कप्तान एलिसा हीली ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंकाई सुपरस्टार चामरी अटापट्टू के यूपी वारियर्स में शामिल होने से टीम में चयन को लेकर दुविधा होगी जो टीम के लिए अच्छी बात है।
यूपी वारियर्स में काफी विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं जिसमें हीली के अलावा ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, तहलिया मैकग्रा, डेनियल वाट और अटापट्टू शामिल हैं। अटापट्टू को इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल की जगह शामिल किया गया।
हीली ने शुक्रवार को वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा, ‘‘उनका जुड़ना हमारे लिए अच्छा रहा। निश्चित रूप से बल्ले और गेंद दोनों से टीम में गहराई होना अहम है। चामरी का शामिल होना अच्छा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इससे प्रबंधन और मेरे लिए अंतिम एकादश का चयन करना बहुत मुश्किल हो जायेगा। यह अच्छी समस्या है और वह शानदार फॉर्म में भी है।’’
यूपी वारियर्स पिछले साल मार्च में हुए पहले चरण में तीसरे स्थान पर रही थी। पहले चरण में चैम्पियन बनी मुंबई इंडियंस का दबदबा रहा था और उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा था।
हीली ने कहा, ‘‘हम ‘अंडरडॉग’ के तमगे से खुश हैं जिससे हम इन बड़ी फ्रेंचाइजी को हराकर दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)