UP: आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिये बृहस्पतिवार को पड़ेंगे वोट

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा.

वोटिंग (Photo: ANI)

रामपुर/आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश), 22 जून : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा.

ये दोनों सीटें प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों क्रमशः अखिलेश यादव और आजम खान के विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण लोकसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई हैं. यह भी पढ़ें : महिला ने अपने पति की मौत के दो साल बाद उनके बच्चे को दिया जन्म

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने 'पीटीआई-' को बताया कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 23 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.

Share Now

\