UP Road Accident: अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो भाइयों की मौत

जिले के सैयदराजा थाने से संबद्ध धरौली पुलिस चौकी क्षेत्र में हलुआ गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसे उस पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मृतक बिहार के रहने वाले थे और मोटरसाइकिल से चंदौली स्थित अपने ससुराल जा रहे थे.

(Photo Credits ANI)

चंदौली (उप्र), 20 मई : जिले के सैयदराजा थाने से संबद्ध धरौली पुलिस चौकी क्षेत्र में हलुआ गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसे उस पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मृतक बिहार के रहने वाले थे और मोटरसाइकिल से चंदौली स्थित अपने ससुराल जा रहे थे.

सैयदराजा थाना प्रभारी बी पी पांडेय ने बताया कि घटना सोमवार की देर रात 11 बजे हुई. अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर लहूलुहान पड़े थे. वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने उन्हें देखा और पुलिस को सूचना दी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. इस बीच एक भाई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, राकांपा नेता छगन भुजबल हुए शामिल

मृत भाइयों में से मिथिलेश कुमार की उम्र 41 वर्ष तथा सावल की उम्र करीब 35 वर्ष थी. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों भाई बिहार के कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के पटेसर गांव के निवासी थे. उनकी ससुराल धरौली पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित विजयनारायणपुर गांव में है. दोनों भाई मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

Share Now

\