मुजफ्फरनगर (उप्र), 15 अप्रैल मुजफ्फरनगर में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना जानसठ थाना क्षेत्र के तालदा गांव में रविवार को हुई। तब मजदूर घर के अंदर काम कर रहे थे।
फंसे हुए सभी 19 मजदूरों को बाहर निकाला गया। इनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया, बाकी 17 का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि मृतकों की पहचान मोहित (30) और पीयूष (28) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान देर रात तक चला और फंसे हुए सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया।
घटना पर संज्ञान लेते हुए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को घायलों का सर्वोत्तम संभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY