Uttar Pradesh: गांव में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दलित और पाल समुदाय के बीच तनाव

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के एक गांव में विवादित भूमि पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दलित और पाल समुदाय के बीच तनाव पैदा हो गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस (Photo Credits: Twitter)

मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के एक गांव में विवादित भूमि पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दलित और पाल समुदाय के बीच तनाव पैदा हो गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

दोनों समुदायों के बीच झड़प के बाद जिले के प्राधिकारियों ने विवादित स्थल पर प्रतिमा स्थापित करने को मंजूरी नहीं दी. यह भी पढ़ें : सपा के एबीसीडी का मतलब अपराध, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा : अमित शाह

क्षेत्राधिकारी आर के सिंह के अनुसार, एहतियात के तौर पर जसोला गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रतिमा स्थापित करने के लिए अधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई थी.

Share Now

\