नोएडा (उप्र),12 नवंबर : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को डेंगू के सात नए मामले सामने आए, जिससे डेंगू के मामले बढ़कर 558 हो गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान सात लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
उन्होंने बताया कि डेंगू के 36 मरीजों का अभी अस्पतालों में उपचार चल रहा है. सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के 558 मरीज पाए गए हैं . यह भी पढ़ें : सलमान खुर्शीद के बाद अब राशिद अल्वी के बयान पर भी विवाद, भाजपा ने लगाया कांग्रेस के विचारों में जहर घोलने का आरोप
डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से गंभीर है और इसकी रोकथाम तथा मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.