UP Shocker: घर से शौच के लिए निकली महिला की हत्या, पति ने बड़े भाई पर लगाया आरोप
गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की सुबह घर से शौच के लिए निकली एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. मृतका के पति ने बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
गोंडा (उप्र), 12 जुलाई : गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की सुबह घर से शौच के लिए निकली एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. मृतका के पति ने बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसई रानीपुर निवासी बजरंगी ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया कि उसकी पत्नी आशा (45) की उसके बड़े भाई राम औतार ने आज सुबह घर से शौच के लिए जाते समय गले पर प्रहार कर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी फील्ड यूनिट, श्वान दस्ते व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए साक्ष्य जुटाए. यह भी पढ़ें : भाजपा की ‘साजिश’ का ‘पर्दाफाश’ हुआ : केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर बोली ‘आप’
रावत ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि आरोपी पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है.