UP: जमीन के विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या,
हरदोई जिले के शहर कोतवाली इलाके में जमीन के विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई. परिवार के अन्य तीन सदस्यों को भी लाठी-डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया गया.
हरदोई (उत्तर प्रदेश), 27 अक्टूबर : हरदोई जिले के शहर कोतवाली इलाके में जमीन के विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई. परिवार के अन्य तीन सदस्यों को भी लाठी-डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया गया.पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर कोतवाली इलाके के भदैचा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद था.
बुधवार को उनमें से एक बाबू सिंह के घर के बाहर कुछ लोग बैठे थे तभी दूसरे पक्ष के गुड्डू सिंह के परिवार का एक सदस्य वहां से निकला जिससे बाबू सिंह पक्ष के लोगों की कुछ कहासुनी हो गई. उन्होंने बताया कि इसके बाद गुड्डू सिंह घर से अपनी रायफल ले आया और करीब पांच गोलियां चलाईं. बाबू सिंह (60) और उसके बेटे लकी सिंह (23) की सिर में गोली लगने से मौत हो गयी. यह भी पढ़ें : Prayagraj Accident Video: प्रयागराज में बड़ा हादसा, खंभे से टकराई बेकाबू कार, 5 श्रद्धालुओं की मौत
द्विवेदी ने बताया कि गुड्डू सिंह और उनके परिवार के लोगों ने बाबू सिंह के परिवार के अन्य तीन लोगों को लाठी डंडों से पीटा. उन्हें हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर उसकी रायफल बरामद कर ली गयी है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.