गाजियाबाद, 17 जून उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के विजय नगर थाना इलाके में मंगलवार सुबह टहलने निकले एक बुजुर्ग को पार्किंग विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान पैर में गोली लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पीड़ित की पहचान भाऊराव देवरेस कॉलोनी निवासी एवं बीएसएनएल विभाग से सेवानिवृत्त चंद्रभान के रूप में हुई है। उनका जिला सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रितेश त्रिपाठी ने बताया, "घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।"
उन्होंने बताया कि चंद्रभान की हालत में सुधार हो रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY