मुजफ्फरनगर (उप्र), 15 मार्च : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक सरकारी बस के एक स्कूटी को टक्कर मारने से 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई और उसके दो भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
स्कूटी पर तीनों भाई-बहन स्कूल जा रहे थे, जिसे 14 वर्षीय किशोर चला रहा था. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हादसा जिले के पुरकाजी थानाक्षेत्र में हुआ और बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी पढ़ें : हिजाब प्रतिबंध बरकरार रखने के फैसले को जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने ‘‘अत्यंत निराशाजनक’’ बताया
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सावेज़ (14), अतिया (12) और ताबिया (6) को अस्पताल ले जाया गया, जहां अतिया ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.