ललितपुर (उप्र), सात अक्टूबर ललितपुर जिले के तालबेहट कस्बे में शनिवार को कंप्यूटर सेंटर में घुसकर एक युवक ने कथित तौर अपने बहनोई (जीजा) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि शनिवार पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे तालबेहट कस्बे में संचालित एक कम्प्यूटर सेंटर में विश्वप्रताप सिंह उर्फ शिवम (23) काम कर रहा था, तभी जाखलौन थाना के चकलालौन गांव के रहने वाले उसके साले शिवाजी राजा (24) ने अवैध तमंचे से उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कम्प्यूटर केंद्र में मौजूद मानवेन्द्र नामक युवक भी घायल हो गया, जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुश्ताक ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कस्बे की नाकेबंदी कर आरोपी शिवाजी राजा को हत्या में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी शिवाजी राजा ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने घर से भागकर शिवम से शादी कर ली थी, जिससे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हुई, इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया है।
मुश्ताक ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY