देश की खबरें | उप्र : लैब कर्मचारी का शव पंखे से लटका मिला

नोएडा, 12 मई । थाना बीटा-दो क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-दो में रहने वाले लैब कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवक का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मोहित रावत नॉलेज पार्क स्थित एक विश्वविद्यालय की एक लैब में नौकरी करते थे। वह जनपद अलीगढ़ के शास्त्री नगर का रहने वाले थे और सेक्टर अल्फा-दो में किराए के मकान में रहते थे।

मृतक का परिवार बुलंदशहर के पहासू में रहता है। मोहित की पत्नी करीब तीन महीने पहले अपने तीन बच्चों को लेकर पहासू चली गई थीं। इसके बाद से मोहित यहां पर अकेले रह रहे थे।

पुलिस ने बताया कि मकान मालिक ने घटना की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचने के बाद मोहित का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला।

उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)