UP Road Accident: सहारनपुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल

सहारनपुर जिले के थाना देवबंद क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

(Photo Credits ANI)

सहारनपुर (उप्र), 29 अक्टूबर : सहारनपुर जिले के थाना देवबंद क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने पीटीआई- को बताया कि सोमवार देर शाम देवबंद के मोहल्ला पठानपुरा निवासी शोएब (24) अपने साथी अब्दुल्ला के साथ बाइक पर सवार होकर नागल की ओर जा रहा था. यह भी पढ़ें : MP Road Accident: तेज रफ्तार से कार दौड़ा रहे नौसिखिये चालक ने रंगोली बना रही दो लड़कियों को रौंदा

माखन नहर के निकट ओवरटेक करने के प्रयास में उसकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई और दोनों बाइक सवार उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे.

Share Now

\