अयोध्या (उप्र) 29 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां विकास कार्यों का जायजा लिया और हनुमानगढ़ी तथा रामलला के दर्शन-पूजन किए।
शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार संकट मोचन हनुमान और रामलला के दर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की।
इसके पहले रामकथा हेलीपैड पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।
बयान में कहा गया कि इस माह में मुख्यमंत्री का तीसरी बार अयोध्या आगमन हुआ है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने दो दिसंबर और 21 दिसंबर को अयोध्या के मंदिरों में दर्शन-पूजन किया था।
लता मंगेशकर चौक पहुंचकर योगी ने यहां की खूबसूरती को निहारा और यहां वीणा के साथ सेल्फी भी ली तथा आमजन का अभिवादन किया।
लता मंगेशकर चौक को काफी शानदार ढंग से सजाया गया है।
इसके बाद राम पथ को देखा। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
राम पथ पर मौजूद महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों से भी मुख्यमंत्री ने हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया। उन्होंने यहां पहुंचकर जायजा लिया, यहां रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म की व्यवस्था देखकर संतुष्टि जाहिर की।
योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कहीं किसी प्रकार की कमी न हो। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को भव्य रूप में सजाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)