देश की खबरें | उप्र : फर्जी तरीके से जमीनों की रजिस्ट्री कराकर ठगने का आरोपी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने लखनऊ कमिश्नरेट (पुलिस आयुक्तालय) के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में आकर्षक और लुभावनी पेशकश कर फर्जी तरीके से जमीनों की रजिस्ट्री कराकर ठगने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।
लखनऊ, 16 जून उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने लखनऊ कमिश्नरेट (पुलिस आयुक्तालय) के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में आकर्षक और लुभावनी पेशकश कर फर्जी तरीके से जमीनों की रजिस्ट्री कराकर ठगने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार उपाध्याय के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र का निवासी है। मौजूदा समय में उसका निवास लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में है।
एसटीएफ के अनुसार, उपाध्याय की गिरफ्तारी कान्हा उपवन के पास रविवार की शाम को की गई। प्रमोद कुमार उपाध्याय के बारे में पुलिस को तमाम शिकायतें मिली थी। वह ‘इंफो विजन प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी द्वारा आकर्षक एवं लुभावनी पेशकश कर फर्जी तरीके से जमीनों की रजिस्ट्री कराकर ठगी करता था। उसके खिलाफ लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ ने पूछताछ के हवाले से बताया कि आरोपी प्रमोद उपाध्याय के बड़े भाई विनोद कुमार उपाध्याय एवं उसके पिता ने इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना की। वह भी कंपनी का अधिकृत व्यक्ति था और जमीनों की खरीद फरोख्त करता था।
एसटीएफ के अनुसार, इस बीच इन लोगों ने भोले भाले व्यक्तियों को लक्ष्य किया तथा उन्हें आकर्षक लुभावनी पेशकश करते हुए भूखंड खरीदने के लिए प्रेरित करते रहे। इसकी आड़ में उन्होंने धोखाधड़ी और ठगी शुरू कर दी।
एसटीएफ ने बताया कि धोखाधड़ी उजागर होने के बाद इन लोगों ने आश्वासन देकर पीड़ितों को बरगलाया। मोहनलालगंज पुलिस में आरोपी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी समेत विभिन्न आरोपों में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।
बयान के अनुसार, स्थानीय पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)