गाजियाबाद (उप्र), 20 सितंबर गाजियाबाद जिले के नंद ग्राम क्षेत्र में महिला की हत्या के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) निपुण अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि शनिवार सुबह नंद ग्राम कॉलोनी में 35 वर्षीय आशा का शव उसके घर में पाया गया था। उन्होंने बताया कि वह घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी और पिछले आठ माह से किराए के मकान में अकेली रहती थी।
अग्रवाल ने बताया कि उसकी हत्या के मामले में नदीम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके आशा से कथित तौर पर अवैध संबंध थे।
अग्रवाल के मुताबिक, नदीम ने पूछताछ में बताया है कि उसने आशा की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या इसलिए की क्योंकि उसे शक था कि आशा का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
उन्होंने बताया कि नदीम का कहना है कि आशा का फोन रात में अक्सर काफी लंबे समय तक व्यस्त रहता था जिससे उसे इस बात का शक हुआ कि आशा का किसी और से भी संबंध है।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY