अवैतनिक अवकाश: एअर इंडिया के अतिरिक्त कर्मचारियों की पहचान के लिए समिति गठित
विमानन कंपनी एअर इंडिया के उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय ने एक समिति गठित की है जो ऐसे अतिरिक्त अथवा अधिक कर्मचारियों की पहचान करेगी जिन्हें बिना वेतन के पांच साल के अनिवार्य अवकाश र जाने के लिए कहा जाएगा. राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने कहा है कि कर्मचारी स्वेच्छा से भी एलडब्ल्यूपी योजना चुन सकते हैं.
नई दिल्ली, 26 जुलाई: विमानन कंपनी एअर इंडिया (Air India) के उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय ने एक समिति गठित की है जो ऐसे अतिरिक्त अथवा अधिक कर्मचारियों की पहचान करेगी जिन्हें बिना वेतन के पांच साल के अनिवार्य अवकाश (LWP) पर जाने के लिए कहा जाएगा. राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने कहा है कि कर्मचारी स्वेच्छा से भी एलडब्ल्यूपी योजना चुन सकते हैं. इस संबंध में मंगलवार को एक आधिकारिक आदेश जारी हुआ था.
एअर इंडिया के उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक पी एस नेगी ने 21 जुलाई को एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि 14 जुलाई के आदेश का पालन करते हुए अतिरिक्त/ अधिक मानव संसाधन की पहचान के लिए एक अधिकार प्राप्त समिति गठित की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से मास्को जा रहे पायलट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद लौटा एअर इंडिया का विमान
नेगी के आदेश को मिली प्रति के अनुसार महाप्रबंधक (कार्मिक), महा प्रबंधक (वित्त) और विभागीय प्रमुख अधिकार प्राप्त समिति के सदस्य होंगे.