देश की खबरें | कलकत्ता विश्वविद्यालय अब घर से ऑनलाइन परीक्षा के लिए देगा तीन घंटे का समय

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को घर से ऑनलाइन परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय देने का निर्णय लिया है। पहले इस परीक्षा के लिए 24 घंटे का समय देने की घोषणा की गई थी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 20 सितंबर कलकत्ता विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को घर से ऑनलाइन परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय देने का निर्णय लिया है। पहले इस परीक्षा के लिए 24 घंटे का समय देने की घोषणा की गई थी।

एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | मिजोरम: चंपई के पास भूकंप के झटके किए गए महसूस, 4.6 तीव्रता दर्ज: 20 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विश्वविद्यालय अंतिम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाएं एक अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित करेगा।

अधिकारी ने बताया, '' यह निर्णय लिया गया है कि स्नातक और परास्नातक स्तर के विद्यार्थी तीन घंटे में परीक्षा देंगे। किसी भी तरह की नेटवर्क की दिक्कत होने पर उन्हें आधे से एक घंटे का समय दिया जाएगा।''

यह भी पढ़े | मध्यप्रदेश: जबलपुर में सरकारी स्कूल से 5,000 लीटर अवैध देशी शराब जब्त, जांच जारी.

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा।

गौरतलब है कि यूजीसी ने परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 24 घंटे का समय देने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद संकाय परिषद ने शनिवार को आपात बैठक की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\