नयी दिल्ली, 21 अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने जून, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 340.95 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 230.12 करोड़ रुपये रहा था।
यूनियन बैंक ने कहा कि इन आंकड़ों की तुलना जून, 2019 को समाप्त तिमाही के आंकड़ों से नहीं की जा सकती। जून, 2020 को समाप्त तिमाही के आंकड़े यूनियन बैंक के विलय के बाद के हैं। आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक में विलय एक अप्रैल, 2020 से प्रभाव में आया है।
यह भी पढ़े | SP Balasubrahmanyam Health Update: अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे एस.पी. बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक.
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय 20,487.01 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 10,053.68 करोड़ रुपये रही थी।
संपत्ति के मोर्चे पर, 30 जून, 2020 को बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां घटकर 14.95 प्रतिशत रह गईं, जो जून, 2019 के अंत तक 15.18 प्रतिशत थीं। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 4.97 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 7.23 प्रतिशत था।
यह भी पढ़े | Puducherry Fire: कोकोनट हार्बर के पास नाव निर्माण कारखाने में लगी आग, 8 फायर टेंडर मौके पर मौजूद.
बीएसई में यूनियन बैंक का शेयर शुक्रवार को 1.84 प्रतिशत बढ़कर 30.45 रुपये पर बंद हुआ।
अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)