जरुरी जानकारी | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 1,526 करोड़ रुपये पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का सितंबर में समाप्त तिमाही का एकल आधार पर शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 1,526.12 करोड़ रुपये पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 516.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

नयी दिल्ली, दो नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का सितंबर में समाप्त तिमाही का एकल आधार पर शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 1,526.12 करोड़ रुपये पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 516.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ने मंगलवार को बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 20,683.95 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही 20,182.62 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए बैंक का प्रावधान घटकर 3,723.76 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4,242.45 करोड़ रुपये था।

सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 12.64 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 14.71 प्रतिशत थीं।

मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 95,796.90 करोड़ रुपये से घटकर 80,211.73 करोड़ रुपये रह गया।

हालांकि, बैंक का शुद्ध एनपीए मामूली बढ़कर 4.61 प्रतिशत या 26,786.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 4.13 प्रतिशत या 23,894.35 करोड़ रुपये था।

एकीकृत आधार पर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 183 प्रतिशत के उछाल से 1,510.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 533.87 करोड़ रुपये था।

इस दौरान बैंक की एकीकृत आय 20,910.91 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,621.87 करोड़ रुपये हो गई।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\