विदेश की खबरें | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात हमलावरों ने दो पुलिस अधिकारियों की हत्या की
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

पेशावर, 10 मार्च पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने दो पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना प्रांतीय राजधानी पेशावर से करीब 65 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम स्थित कोहाट जिले के टांडा बांध के पास हुई।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद निरोधक विभाग के उप-निरीक्षक एक सिपाही के साथ यात्रा कर रहे थे तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने टांडा बांध क्षेत्र में उन पर हमला कर दिया और इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों को पास के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है।

हालांकि, इस हमले की जिम्मेदारी अबतक किसी समूह ने नहीं ली है।

आम तौर पर आतंकवादी खुफिया एजेंसियों और उन विभागों से जुड़े अधिकारियों को निशाना बनाते हैं जो आतंकवादियों की गिरफ्तारी से संबंधित होते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)