UP: आगरा में यमुना नदी में नहाने उतरे मामा-भांजे बहे, एक युवक का मिला शव

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में मामा-भांजे यमुना नदी में नहाने के दौरान पानी में बह गए. पुलिस ने बताया कि एक युवक (मामा) का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन उसके भांजे का पता अभी नहीं चल सका है.

Death Representative (Photo Credit: PTI)

आगरा, 20 मई: आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में मामा-भांजे यमुना नदी में नहाने के दौरान पानी में बह गए. पुलिस ने बताया कि एक युवक (मामा) का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन उसके भांजे का पता अभी नहीं चल सका है. सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश शुरू की. इस संबंध में थाना सिकंदरा के पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि तलाश के बाद एक युवक (मामा) का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन उसके भांजे की तलाश की जा रही है. यह भी पढ़ें: WB Firecracker Factory Blast: अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11 हुई

पुलिस ने कहा कि मामा-भांजे की पहचान सुनील (26) और सौरभ (17) के रूप में हुई है जो शनि मंदिर में दर्शन करने के लिए घर से निकले थे. पुलिस ने बताया कि उनके साथ उनके पड़ोसी युवक नैना ओर छोटू भी नहा रहे थे. चारों व्यक्ति पश्चिमी मानी घाट पर यमुना में नहा रहे थे कि अचानक सुनील और सौरभ गहरे पानी में बह गये.

दोनों को डूबता देख उनके साथ नहा रहे छोटू और नैना यमुना नदी से बाहर आ गए और शोर मचाना शुरू कर दिया. दोनों ने अपने गांव और अन्य लोगों को जानकारी दी. मौके पर पुलिस और परिवार के लोग भी पहुंच गए। सुनील पुत्र ताराचंद मथुरा जिले के नगला अमरा का निवासी था और सौरभ पुत्र सुरजीत मथुरा जिले के सहाई का निवासी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\