विदेश की खबरें | अमेरिकी सहायता में देरी से यूक्रेन की सेना प्रभावित होगी: विचारक संस्था
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. स्थानीय अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि रविवार को सुमी क्षेत्र में एक रूसी ड्रोन से ट्रक को निशाना बनाये जाने की घटना में ट्रक चालक की मौत हो गयी।
स्थानीय अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि रविवार को सुमी क्षेत्र में एक रूसी ड्रोन से ट्रक को निशाना बनाये जाने की घटना में ट्रक चालक की मौत हो गयी।
खारकीव क्षेत्र के अधिकारियों ने रविवार को यह भी कहा कि उन्होंने शनिवार को रूसी हमले में मारे गए 68 वर्षीय व्यक्ति और 61 वर्षीया महिला के शव बरामद किए हैं।
यूक्रेनी वायुसेना ने रविवार को कहा कि रात भर में खारकीव क्षेत्र में 10 रूसी ‘शहीद ड्रोन’ को मार गिराया गया।
इस बीच, रूस के कब्जे वाले खेरसान क्षेत्र में गोलाबारी में रविवार को दो नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी रूसी नेता व्लादिमीर साल्डो ने दी।
रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, रूस के क्रास्नोडार और बेलगोरोड क्षेत्रों में काला सागर के ऊपर यूक्रेनी ड्रोन देखे जाने की भी सूचना मिली थी।
इस बीच, वाशिंगटन स्थित विचारक संस्था ‘‘इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर’’ ने चेतावनी दी कि पश्चिमी सैन्य सहायता में देरी से यूक्रेन की रूसी सेना से लड़ने की क्षमता में बाधा उत्पन्न होगी।
यूक्रेन में युद्ध अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है और कीव के लिए महत्वपूर्ण अमेरिकी सहायता पैकेज वहां की संसद (कांग्रेस) में अटका हुआ है, जबकि रूस ने इस मौके का फायदा उठाकर यूक्रेन में हमले तेज कर दिये हैं।
विचारक संस्था ने कहा, “रूसी सैन्य कमान का आकलन है कि अमेरिकी सैन्य सहायता में देरी या स्थायी समाप्ति के कारण यूक्रेनी सेना वर्तमान और भविष्य के रूसी आक्रामक अभियानों से बचाव करने में असमर्थ होगी।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)