विदेश की खबरें | यूक्रेन ने ड्रोन से रूसी ईंधन डिपो को दूसरी बार बनाया निशाना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यूक्रेन द्वारा ड्रोन के जरिये रूसी ईंधन डिपो को निशाना बनाये जाने की यह घटना एक सप्ताह से कुछ अधिक समय में दूसरी बार हुई।
यूक्रेन द्वारा ड्रोन के जरिये रूसी ईंधन डिपो को निशाना बनाये जाने की यह घटना एक सप्ताह से कुछ अधिक समय में दूसरी बार हुई।
अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन द्वारा ड्रोन हमला ईंधन और ऊर्जा आपूर्ति केंद्रों पर सीमा पार से किये जाने वाले हमलों का हिस्सा था, जिसके बारे में कीव का कहना है कि ये ठिकाने मॉस्को की सेना को आपूर्ति करते हैं।
रूस ने यूक्रेन के पहले से ही क्षतिग्रस्त ऊर्जा ग्रिड पर व्यापक हमले किये थे, जिसके कुछ दिनों बाद यूक्रेन ने यह ड्रोन हमला किया।
यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड पर हमले के कारण हजारों घरों के अंधेरे में डूबने का खतरा पैदा हो गया क्योंकि सर्दी धीरे-धीरे बढ़ रही है और रूस का अपने पड़ोसी देश पर पूर्ण आक्रमण करीब तीन वर्ष पूरे करने के करीब है।
स्थानीय गवर्नर एंड्री क्लिचकोव ने ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में बताया कि रूस के दक्षिणी ओरयोल क्षेत्र में स्टालनोय कोन तेल टर्मिनल में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि रूसी सेना ने प्रांत में ‘ईंधन और ऊर्जा सुविधा केंद्रों’ को निशाना बनाकर हमला करने वाले 20 ड्रोन को मार गिराया।
रूस की स्वतंत्र समाचार एजेंसी ‘एस्ट्रा’ ने विस्फोट का वीडियो साझा किया, जिसमें रात के समय आसमान में आग की लपटें दिखाई दे रही थी।
उक्त वीडियो को सत्यापित नहीं किया जा सका लेकिन बाद में इसे यूक्रेन के एक सुरक्षा अधिकारी ने साझा किया।
यूक्रेन के अधिकारी ने इसे ओरयोल का वीडियो फुटेज बताया।
स्थानीय गवर्नर क्लिचकोव ने बताया कि आग पर कुछ घंटों बाद काबू पा लिया गया और इससे कोई हताहत या ‘महत्वपूर्ण’ क्षति नहीं हुई।
यूक्रेन की सेना ने पहले दावा किया था कि 14 दिसंबर को स्टालनोय कोन टर्मिनल पर ड्रोन से हमला किया गया था, जिससे भीषण आग लग गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)