विदेश की खबरें | यूक्रेन अमेरिका के साथ बहुप्रतीक्षित खनिज संसाधन समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सूत्रों ने बताया कि अर्थव्यवस्था मंत्री यूलिया स्विरीडेन्को समझौते के तकनीकी विवरण के अंतिम समन्वय के लिए फिलहाल वाशिंगटन में हैं।

यह अभी तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रंप प्रशासन भी इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है या नहीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस के साथ तीन साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध में आगे समर्थन की शर्त के रूप में यूक्रेन के दुर्लभ खनिज चाहते हैं।

उम्मीद है कि यूक्रेनी मंत्रिमंडल बुधवार को समझौते की सामग्री को मंजूरी देगा, जिसके बाद एक अधिकृत सरकारी प्रतिनिधि द्वारा उस पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

इस समझौते पर यूक्रेनी संसद की मुहर जरूरी होगी और इसी के बाद यह प्रभावी होगा।

यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा कि यूक्रेनी पक्ष दोनों टीमों के बीच बातचीत के बाद समझौते को लेकर बनी सहमति से संतुष्ट है।

अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने उम्मीद जताई कि वाशिंगटन की ओर से कोई और बदलाव नहीं होगा।

रूस के मॉस्को में क्रेमलिन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौता करना "इतना जटिल है कि इसे जल्दी से नहीं किया जा सकता है।"

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)