Ukraine Crisis: राशन बचाएं, भरपेट खाना न खाएं, रूसी में वाक्य सीखें- खारकीव में फंसे भारतीयों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

भारत सरकार ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) के खारकीव (Kharkiv) में फंसे भारतीयों के लिए गुरुवार शाम परामर्श की एक सूची जारी की है. क्योंकि वहां भारतीयों को संभवत: खतरनाक या मुश्किल स्थिति पेश आने की आशंका है.

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारत सरकार ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) के खारकीव (Kharkiv) में फंसे भारतीयों के लिए गुरुवार शाम परामर्श की एक सूची जारी की है. क्योंकि वहां भारतीयों को संभवत: खतरनाक या मुश्किल स्थिति पेश आने की आशंका है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीयों के सभी समूह या दस्ते को लहराने के लिए एक सफेद झंडा या सफेद कपड़ा रखना चाहिए. इसमें कहा गया है कि भोजन और पानी बचाएं तथा उसे साझा करें, शरीर में पानी की मात्रा बनाएं रखें, भरपेट भोजन करने से बचें और कम खाएं तथा राशन बचा कर रखें. Russia Ukraine War: यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर सूमी में फंस गये छात्रों ने मदद की गुहार लगाई

मंत्रालय ने कहा कि हवाई हमले, तोपों से गोलाबारी, छोटे हथियारों से गोलीबारी, ग्रेनेड विस्फोट कुछ संभावित खतरनाक या मुश्किल स्थिति हैं, जिनके खारकीव में पेश आने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि खारकीव में फंसे भारतीय चौबीसों घंटे अपने पास आवश्यक वस्तुओं की एक छोटी किट रखें.

बचाव के लिए दिशानिर्देश

यहाँ रूसी में वाक्य हैं:

студентизИндии (मैं भारत का छात्र हूं)

некомбатант (मैं एक गैर-लड़ाकू हूं)

ожалуйстапомогите (कृपया मेरी मदद करें)

ऐसा नहीं करें

मंत्रालय ने कहा, ‘‘यदि आप खुद को खुले स्थान या मैदान में पाएं तो बर्फ पिघालकर पानी बनाएं.’’ इसने कहा है कि वहां भारतीय खुद को छोटे समूहों या 10 भारतीय छात्रों के दस्ते में रखें. साथ ही, हर 10 लोगों के समूह में एक समन्वयक और एक उप समन्वयक रखें. मंत्रालय ने कहा कि मानसिक रूप से मजबूत रहें और दशहत में नहीं आएं.

Share Now

\