विदेश की खबरें | यूक्रेन ने की शांति की अपील, कहा-रूसी हमला फिलहाल आसन्न नहीं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. रूस ने इस बात से इनकार किया है कि वह हमले की योजना बना रहा है, लेकिन उसने हाल के हफ्तों में यूक्रेन के पास लगभग 100,000 सैनिकों को इकट्ठा किया है, जिससे अमेरिका और उसके नाटो सहयोगी संभावित युद्ध की तैयारी के लिए दौड़ पड़े।
रूस ने इस बात से इनकार किया है कि वह हमले की योजना बना रहा है, लेकिन उसने हाल के हफ्तों में यूक्रेन के पास लगभग 100,000 सैनिकों को इकट्ठा किया है, जिससे अमेरिका और उसके नाटो सहयोगी संभावित युद्ध की तैयारी के लिए दौड़ पड़े।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार देर रात कहा कि स्थिति "नियंत्रण में" है और "घबराने का कोई कारण नहीं है।"
वहीं, रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव ने कहा कि सोमवार तक रूस के सशस्त्र बलों ने युद्ध समूहों का ऐसा गठन नहीं किया जिससे ऐसा कोई संकेत मिले कि कल तक वह हमले की शुरुआत कर सकता है।
रेजनिकोव ने सोमवार को यूक्रेन के आईसीटीवी चैनल से कहा, "जोखिम भरे परिदृश्य हैं। वे भविष्य में संभव और संभावित हैं। लेकिन फिलहाल आज तक ... ऐसा कोई खतरा मौजूद नहीं है।"
यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी दानिलोव ने कहा कि यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिकों की आवाजाही "खबर नहीं’’ है।
दानिलोव ने सोमवार को कहा, ‘‘आज तक, हम अपने देश पर पूर्ण पैमाने पर हमले के बारे में बयानों का कोई आधार नहीं देखते हैं।”
देश के नेताओं ने हालांकि खतरे की बात स्वीकार की और कहा कि वे मंगलवार को अमेरिकी सैन्य उपकरणों की एक खेप स्वीकार करने के लिए तैयार हैं ताकि वे अपने बचाव को मजबूत कर सकें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)