नागपुर, 18 दिसंबर: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधान पार्षद उद्धव ठाकरे सोमवार से यहां शुरू हो रहे विधान परिषद के शीतकालीन सत्र में भाग लेंगे. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने यह जानकारी दी. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के प्रमुख ठाकरे मुंबई में राज्य विधान परिषद के मॉनसून सत्र में शामिल नहीं हुए थे. पवार ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र विधान परिषद के) शीतकालीन सत्र में मौजूद रहेंगे.
इस साल जून में मुख्यमंत्री पद छोड़ने की घोषणा के बाद ठाकरे ने कहा था कि वह राज्य विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे. यह भी पढ़े: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, ठाणे नगर निगम के 66 पूर्व पार्षद शिंदे गुट में हुए शामिल
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कई विधायकों के विद्रोह के बाद ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. इसके बाद, शिंदे मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)